गुजरात में वडोदरा के बावनपुरा में सोमवार देर रात एक चार मंजिला इमारत गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। एक बच्चे समेत तीन लोगों को बचा लिया गया है। अभी तीन लोगों के दबे होने का अनुमान है। सरकारी अमला बचाव अभियान में जुटा है। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग करीब 30 साल पुरानी थी। इसकी मरम्मत का काम चल रहा था।
सभी पीड़ित मजदूर थे, जो घटना के समय बिल्डिंग में सो रहे थे। मारे गए लोगों के नाम गोपी, राजू और रमेश हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे में बिल्डिंग का मालिक भी घायल हुआ है। सभी घायलों को शहर के एसएसजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
इमारत एक ओर झुक गई थी
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह इमारत काफी पहले ही एक तरफ झुक गई थी। प्रशासन को कई बार इसकी सूचना दी गई थी, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/under-construction-building-collapses-in-vadodara-updates-127763498.html
https://ift.tt/3ikze1H
एक टिप्पणी भेजें